जन सागर टुडे/ उस्मान चौधरी
गाजियाबाद/मसूरी। मसूरी थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह रावत के मोबाइल पर एपीके फाइल भेजकर व्हाट्सएफ हैक कर लिया। इसके बाद उनके नंबर से व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके उनके परिचितों को अश्लील मेसेज व एपीके फाइल भेजी गई। इसकी जानकारी उन्हें हेड कांस्टेबल नईम अहमद ने मेसेज देखकर दी। मामले में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत करके मसूरी थाने में केस दर्ज कराया है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक जयपाल सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब दो बजे उनके पास हेड कांस्टेबल नईम अहमद की कॉल आई। उसने उन्हें बताया कि उनके नंबर से एक ग्रुप पर एपीके फाइल भेजी गई है। जो अश्लील है। उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो उन्हें पता चला कि उनके मोबाइल में व्हाट्सएप चल ही नहीं रहा है। किसी ने हैक करके उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसी हरकत की है।
एसीपी मसूरी नरेश कुमार का कहना है कि साइबर सेल की मदद लेकर शातिर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।