जनसागर टुडे
गाजियाबाद-राजनगर एक्सटेंशन में स्थित यूनिनव ब्लिस मेरठ महिलाओं ने तीज मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर तीज उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ! गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस दौरान कई महिलाओं ने रावण के नटखट गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी और मौजूद लोगों का मन मोहने का काम किया इस दौरान वहां मौजूद अनामिका यादव ने कहा कि इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए उपवास रखती है और भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं जिससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है ! कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं ने संकल्प लिया कि वह अपने प्राचीन रीति रिवाज एवं परंपराओं को जीवित रखते हुए और आने वाली पीढ़ी को हस्तांतरित करने का काम करेंगी जिससे कि आने वाली नई पीढ़ी इन लोक नृत्य और पर्व के प्राचीन महत्व को भूल ना जाए तथा विलुप्त होते जा रहे लोकगीतों की परंपरा भी कायम रहे ! इस दौरान मौजूद महिलाओं ने तीज मनाने का कारण एवं महत्व को समझाया !
तीज उत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनामिका यादव ,नीरज चौधरी, पूर्णिमा तिवारी, भावना त्यागी, मीनू त्यागी ,रीमा सक्सेना, रुचि जैन और चारू शर्मा के साथ कई महिलाएं शामिल रही और धूमधाम के साथ तीज उत्सव को मानते हुए उसे यादगार बनाया !