जनसागर टुडे
वाराणसी-सावन का महीना आते ही शिव शंभु प्रभु की भक्ति हर कोई लीन हो जाता है। यह पावन माह शिव भोले को बहुत प्यारा है। भोजपुरी म्यूजिक जगत में अहम योगदान दे रहे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी बाबा के भक्तों के लिए एक से बढ़कर एक भक्ति गीत लेकर आती है। ऐसे में भोजपुरी के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘कलयुगी ब्रह्मचारी’ का शिव भक्ति गीत ‘कैलाश वासी हो’ लेकर आई है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने के वीडियो में कल्लू पिंक कुर्ता पहने और लाल चुनरी गले मे लटकाए हैं। गंगा जी के किनारे विशाल रेत के मैदान में बनी साधू की कुटी के पास शिव बाबा का गुणगान करते हुए गाते हैं कि ‘कैलाश वासी जो है अविनाशी, सृष्टि का स्वामी हैं वो… कंकड़ कंकड़ में है वास जिसका, डमरू बजाता है जो… सबके किस्मत का खोले रे ताला रे ताला, भोले बाबा भोले बाबा मेरे भोले बाबा…’
अरविंद अकेला कल्लू के साथ इस गाने के वीडियो में बहुत सारे डांसर भस्म लगाए शिव भक्त के रूप में कल्लू के नृत्य कर रहे हैं। उनके सामने साधु महाकाल के भक्त बने काले कुर्ते में एक्टर मनोज टाईगर अपने शिष्यों के साथ बैठकर भक्ति भाव का आनंद ले रहे हैं। इस गाने को गाया है सिंगर जतींद्र सिंह ने। गीत लिखा है गीतकार शेखर मधुर ने, संगीत दिया है संगीतकार साजन मिश्रा ने।
गौरतलब है कि काशवी आर्ट्स बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘कलयुगी ब्रह्मचारी’ के प्रेजेंटर श्री राम कृष्ण उपाध्याय, श्रीमती कलावती उपाध्याय हैं। कलाकार अरविंद अकेला कल्लू, ऋचा दीक्षित, मनोज टाइगर,
सुकेश मिश्रा, राम मणि त्रिपाठी आदि हैं। फिल्म निर्माता अनिल कुमार उपाध्याय और निदेशक अनिल कुमार उपाध्याय हैं। कहानी संजय राय ने लिखा है। डीओपी आर आर प्रिंस,
संगीतकार साजन बी मिश्रा, वैभव-राजू हैं। गीतकार शेखर मधुर, आशुतोष तिवारी हैं। कोरियोग्राफर राम देवन, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर अमरनाथ गुप्ता, एडिटर हरिहर सिंह हैं। बैक ग्राउंड म्यूजिक वैभव-राजू ने तैयार किया है। मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह वारसी हैं। विजुअल प्रमोशन अरुण डी यादव ने बनाया है। इस फ़िल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।