गाजियाबाद-
विकास प्राधिकरण गाजियाबाद उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों पर रोकथाम हेतु कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं जिसके अंतर्गत प्रवर्तन जोन-8 में बुधवार को उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-14 व 15 के प्राविधानों के अन्तर्गत मीरपुर हिन्दू, लोनी पर रजा खान, हकीकत अली तथा शौकत खान द्वारा लगभग 50000.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल में मनोज त्यागी पुत्र बिजेनद्र त्यागी द्वारा लगभग 30000.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल में एवं सतीश त्यागी द्वारा लगभग 3000.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकासित की जा रही कोलोनी में साईट ऑफिस, बाउण्ड्रीवाल, नव निर्मित खडंजे, दुकाने इत्यादि को ध्वस्त किया गया है। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान निर्माणकर्ताओं द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने की कोशिश भी की गयी परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल एवं सम्बन्धित थाना के पुलिस बल के द्वारा सजगता पूर्वक स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा गया। प्राधिकरण द्वारा की जा रही ध्वस्तीकरण कार्यवाही के समय प्रवर्तन जोन-8 के समस्त अवर अभियन्ता रामेश्वर कुमार, रमाकान्त तिवारी, राजेश कुमार शर्मा, प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ता, प्राधिकरण पुलिस दस्ता एवं क्षेत्रीय पुलिस बस उपस्थित रहे। कार्रवाई कर रही प्राधिकरण की टीम ने कहा कि विकास प्राधिकरण गाजियाबाद किसी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं करेगा और अवैध निर्माण करने वालों पर ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी