जनसागर टुडे
गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद में आवास विकास परिषद की वसुंधरा जोन में अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आवास विकास परिषद ने अवैध निर्माण कराने के आरोप में वसुंधरा मे कुछ समय पहले अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए कई अवैध निर्माण करने वाले लोगों पर केस दर्ज कराया लेकिन वह कार्यवाही सिर्फ कागजों तक रह कर सीमित गई और वह अवैध निर्माण आवास विकास के अधिकारियों की मिलीभगत से ही पूरे हो गए ।
आवास विकास परिषद के अधिकारी अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों से सांठगांठ करके उनसे सुविधा शुल्क के रूप में अच्छी खासी मोटी रकम ले लेते हैं और उसके एवज में अवैध निर्माण को पूरा करने दिया जाता है जो आगे चलकर उस अवैध निर्माण में फ्लैट के रूप में अपने सपनों का घर खरीदने वाले लोगों के लिए उस समय खतरनाक साबित होता है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है ! आवास विकास के अंतर्गत आने वाले वसुंधरा सेक्टर 12 में ए-12/416 और अन्य कई जगहों पर जिस तरह से खुलेआम अवैध निर्माण हो रहे हैं उसे देख कर तो ऐसा लगता है कि स्वयं आवास विकास के अधिकारी भी चाहते हैं कि अवैध निर्माण जारी रहे क्योंकि इसी अवैध निर्माण के जरिए उनकी कमाई भी होती रहती है ! यदि कोई शिकायत करता उस अवैध निर्माण की शिकायत करता है तो आवास विकास के अधिकारी इसकी सूचना अवैध निर्माण करने वाले को दे देते हैं जिससे कि अवैध निर्माण करने वाला शिकायत करने वाले उस व्यक्ति से बातचीत करके सेटलमेंट कर सके ! सबसे बड़ी बात यह है कि वसुंधरा में अवैध निर्माण की शिकायत कर अवैध निर्माण करने वाले से मोटी रकम लेने का काम कई पार्षद भी कर रहे हैं ! आवास विकास के बड़े अधिकारी को अवैध निर्माण रोकने की याद उस समय आती है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है !