-जिला गाजियाबाद में थाना शालीमार गार्डन पर तैनात एक यूपी पुलिस के कांस्टेबल की ईमेल आईडी एवं फेसबुक आईडी हैक कर हैकर द्वारा कॉन्स्टेबल के परिचितों से इमरजेंसी के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं जिसमें कई लोगों ने पैसे दे भी दिए हैं ! यह मामला शालीमार गार्डन थाना पर तैनात पुलिस कांस्टेबल दिनेश शर्मा का है जिनकी ईमेल आईडी और फेसबुक आईडी हैक कर उनकी ईमेल आईडी में सेव सभी मोबाइल नंबर पर हैकर द्वारा फर्जी नंबर पर व्हाट्सएप चालू कर उसमें कॉन्स्टेबल दिनेश शर्मा की फोटो डीपी में लगाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं की बहुत इमरजेंसी है कुछ पैसे मेरे अकाउंट में भेज दो ! यहां तक की कॉन्स्टेबल के जो खास परिचित है उन्होंने तो पैसे दे दीजिए और इस बात की जानकारी कांस्टेबल को बाद में हुई !
सिर्फ एक नहीं बल्कि सैकड़ों लोगों से फर्जी नंबर से दिनेश शर्मा बन कर पैसे वसूले गए हैं जिसके बाद दिनेश शर्मा द्वारा अपने सभी परिचितों को फोन करके बताया गया कि वह ऐसे किसी को पैसे ना दे जो मेरा नाम लेकर एवं मेरी फर्जी आईडी बनाकर पैसे मांग रहा हो !