Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRसीआईएसएफ के सहायक कमांटेंड केके श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ के सहायक कमांटेंड केके श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त

जनसागर टुडे

साहिबाबाद : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पांचवीं आरक्षित बटालियन के सहायक कमांडेंट केके श्रीवास्तव शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। पूरी बटालियन के जवानों व अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। साथ ही उनके अग्रिम जीवन के लिए स्वस्थ एवं सुखद रहने की कामना की।
मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले केके शीवास्तव ने वर्ष 1985 में सीआईएसएफ ज्वाइन किया। भारत के विभिन्न उपकर्मों में सुरक्षा का कर्तव्य निभाया। पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो वारणसी में भी सेवा दी। वर्ष 2010 में सीआईएसएफ की तत्कालीन डीजी एनआर दास द्वारा सराहनीय सेवा के लिए केके श्रीवास्तव को डीजी डेस्क व प्रशस्ति पत्र दिया गया। 2011 में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया। विगत पांच वर्षों से वह पांचवीं आरक्षित वाहिनी में सहायक कमांडेंट थे। इस दौरान होने वाले आयोजनों में सक्रिय रूप से भूमिका निभाई, जिसमें सीआईएसएफ के स्थापना दिवस मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर सक्रिय भूमिका निभाई। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। परिवार में पत्नी अंजना श्रीवास्तव गृहणी हैं। एक आस्ट्रेलिया और एक भारत में ही कार्यरत है।
———–

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img