जनसागर टुडे
गाजियाबाद- विकल्प बेहतर होगा तो जीवन भी बेहतर बन जाएगा, इस विवाह से हम सबको सीख लेना होगी कि हम अगर स्वयं ही चाहें तो समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं, और डाॅ. बी पी त्यागी ने शुरूआती दौर से ही समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए बीड़ा उठाया है जिसके लिए सबसे पहले उन्होंने अपने और अपने परिवार से इसकी शुरूआत कर समाज को दिया बेहतर संदेश.. डॉ. बी पी त्यागी के भतीजे वैभव त्यागी व हिना त्यागी का विवाह भगवान व आप सबके अशीर्वाद से 26 फ़रवरी को देवबंद के सिल्वर पैराडाइस में संपन्न हुआ, दोनों बच्चे एडवोकेट्स हैं, और दोनों की अच्छी प्रैक्टिस है, वैभव डॉ. बी पी त्यागी का भतीजा है और बचपन से उन्हीं के साथ रहकर पढ़ कर बड़ा हुआ है, एडवोकेट वैभव त्यागी ने केडीबी स्कूल व रॉयल कॉलेज ऑफ़ लॉ से पढ़ाई करके अपना एडवोकेट कैरियर दिल्ली लोअर व हाई कोर्ट से किया, एवं ए बी आर हेल्थ केयर सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइजर भी हैं, हिना दिल्ली में एक इंश्योरेंस कंपनी में लीगल एडवाइजर हैं, एडवोकेट वैभव व डॉ. बी पी त्यागी पहले से ही दहेज प्रथा के ख़िलाफ थे इसलिए उन्होंने यह फ़ैसला लिया और कर दिखाया, डॉ. बी पी त्यागी के बड़े भाई ब्रज भूषण त्यागी व श्री राकेश त्यागी ग्राम जुलेढ़ा ने वैभव व डॉ. त्यागी के फ़ैसले का स्वागत किया, डॉ. बी पी त्यागी के विचार से ये भगवान का आशीर्वाद है की उनका परिवार आज भी ग्राम जुलेढ़ा ज़िला मेरठ में एकता के लिए जाना जाता है, सब भाई व बहनें इस तरह का फ़ैसला लेते हैं और उम्मीद है भविष्य में भी इस तरह के फ़ैसले लेकर वह समाज को दहेज विरोध का मैसेज देते रहेंगे, इसे कहते हैं बेहतर सोच और बेहतर जीवन जीने के लिए हमें अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा के साथ करना चाहिए, और समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए हम सबको पहल करना चाहिए ताकि हम सब और बेहतर बन सकें।