जन सागर टुडे-
गाजियाबाद- विकास प्राधिकरण गाजियाबाद उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों पर रोकथाम हेतु कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिये गये है जिसके क्रम में प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी प्रवर्तन जोन-8 मानवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 14 व 15 विपरीत निर्माण होने एवं चारा-27 के प्राविधानों के अन्तर्गत जावेद मलिक द्वारा भूखण्ड संख्या-22 का पार्ट विक्रम एन्कलेव, साहिबाबाद, गाजियाबाद बनी दो दुकानों को ध्वस्त किया गया एवं इन्द्रप्रस्थ आवास योजना के ब्लॉक-डी में भूखण्ड संख्या- जीएच-1 29 व 10 पर निर्माणाधीन दुकानों को एवं भूखण्ड संख्या- एनपी-9 पर निर्मित दुकानों तथा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किये जा रहे निर्माणधीन भूखण्ड संख्या- जीएच 3, 4, 7, 8 एवं पीएच-19, पर निर्मित भवनों को ध्वस्त किया गया। मुस्तकीन द्वारा पावी, लोनी, गाजियाबाद पर लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की गयी बाउण्ड्रीवाल, इलैक्ट्रीक पॉल एवं सड़क इत्यादि को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान विकासकर्ताओं निर्माणकर्ताओं द्वारा ध्वस्तीकरण का काफी विरोध किया गया एवं शान्ती व्यवस्था भंग करने की कोशिश भी की गयी परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल एवं सम्बन्धित थाना के पुलिस बल के द्वारा सजगता पूर्वक डण्डा फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया गया स्थल पर मौजूद स्थानीय निवासियों को भी अवगत कराया गया कि यह कालोनी अवैध है इसमें कोई भी प्लॉट भवन , फ्लैट क्रय न करें।
ध्वस्तीकरण कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, मानवेन्द्र कुमार सिंह, सहायक अभियन्ता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियन्ता रमाकान्त तिवारी, राजेश कुमार शर्मा, सी०पी० शर्मा, प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ता, प्राधिकरण पुलिस दस्ता एवं क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रहे।