जनसागर टुडे
साहिबाबाद -लाजपत नगर में स्थित अंबे अस्पताल में रविवार को मॉड्यूलर ओटी का नवीनीकरण उद्घाटन अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों एवं स्टाफ की मौजूदगी में ओटी में मौजूद सभी अत्याधुनिक मशीनों के हवन पूजा के साथ किया गया ! अब तक सामान्य ओटी में ही मरीजों के ऑपरेशन होते रहे लेकिन अब इस अस्पताल में आधुनिक ओटी में मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा के कारण आसपास के अस्पतालों में अंबे अस्पताल सबसे बेहतर बन चुका है ! उद्घाटन के दौरान वहां मौजूद अंबे अस्पताल के निदेशक डॉक्टर नीलाक्ष शर्मा ,डॉक्टर जी एस चौहान एवं डॉ राकेश हंडा ने बताया कि अब नवीनीकरण के बाद 1 दिन में सात से आठ मरीजों का ऑपरेशन हो सकता है ! इस मौके पर वहां मौजूद डॉक्टर भविष्य हांडा ने मॉड्यूलर ओटी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें एयर हैंडलिंग यूनिट लगी होती है जिससे बाहर की हवा फिल्टर हो कर अंदर प्रवेश करती है इससे संक्रमण का खतरा समाप्त हो जाता है इस ओटी की दीवारें एंटीबैक्टीरियल होती हैं कॉर्नर नहीं होता जिससे वहां धूल गर्द की संभावना नहीं होती तापमान नियंत्रण के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम होता है ! अस्पताल में नवीनीकरण मॉड्यूलर पोती के शुभारंभ के दौरान वहां पर डॉ केतन सिंह ,विक्रम शर्मा, पीडी शर्मा राशिद शाहिद एवं अस्पताल के मैनेजर शुक्ला मौजूद रहे !