जनसागर टुडे
साहिबाबाद-रामायण कला संगम समिति द्वारा रामलीला मैदान लाजपत नगर में श्री रामलीला मंचन में मुख्य अतिथि प्रशांत गोस्वामी (क्षेत्रीय मंत्री ओबीसी मोर्चा भाजपा) एवं अशोक चौधरी (प्रमुख समाज सेवी), अंकित गिरी (मीडिया संयोजक गंगा विचार मंच पश्चिमी उ0 प्र0), सचिन अम्बावत (क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्रभारी) एवम कविंदर चौधरी(पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुरादनगर) द्वारा दीप प्रज्वलित व आरती समारोह एवं मंचन का प्रारंभ कर कमलों द्वारा आरंभ किया गया।
रामलीला के शुभारंभ में ,सीता हरण के पश्चात भगवान श्री रामचंद्र जी और लक्ष्मण जी का मिलन होना उसके पश्चात माता सीता की खोज में वन वन भटक रहे राम जी लक्ष्मण जी माता शबरी की कुटिया में जाना तथा उनके झूठे बेर खाकर समाज में समानता का परिचय देना उसके बाद वन में श्री रामचंद्र जी का उनके परम भक्त हनुमान से मिलना हुआ फिर हनुमान जी के माध्यम से श्री राम जी और सुग्रीव की मित्रता को दर्शाया और स्तयता की मार्ग पर चलते हुए सुग्रीव की मदद हेतु उसके भाई बाली का वध होने तक का वर्णन हुआ।
इस उपलक्ष में उपस्थित रामायण कला संगम समिति के (अध्यक्ष) विक्रम सिंह बैंसला, पुष्कर गुप्ता (उपाध्यक्ष), अशोक चौधरी (महासचिव), केके सिंह व सालिकराम सिंह (सचिव), विजेंदर चौधरी (लीला प्रभारी), अनिल सिरोही, अभिमन्यु मिश्रा, आशीष पंडित (मेला प्रभारी), प्रशांत पटेल, रवि शंकर, विनय कुमार (संगठन मंत्री)
हमारे (संरक्षक) देवेंद्र त्यागी व नीटू चौधरी की देख रेख में अन्य समिति के सदस्यगणों और क्षेत्रवासियों एवम समाजसेवियों के सहयोग से सफलता पूर्वक मंचन हुआ।