Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशपूरे प्रदेश के गांव में पानी आपूर्ति के लिए व्यापक स्तर पर...

पूरे प्रदेश के गांव में पानी आपूर्ति के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही सरकार-नरेंद्र कश्यप

जनसागर टुडे
लखनऊ- प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा नरेंद्र कश्यप ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जल ही जीवन कैच द रेन जल संरक्षण कार्यक्रम का ग्राम सभा हसनपुर ब्लॉक गोसाईगंज लखनऊ में विचार गोष्ठी के माध्यम से जागरूक अभियान का प्रारंभ किया उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता के लिए पानी आवश्यक है यह सभी मनुष्य पशु पक्षी पेड़ पौधे और अन्य सूक्ष्म जीव की आधारभूत आवश्यकता है जल जीवन का आदित्य स्त्रोत है यहां पानी के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जल शक्ति मंत्रालय के माध्यम से हर घर योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश के गांव में पानी आपूर्ति के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है सिंचाई के लिए पानी के कुशल तरीकों माइक्रो और ड्रिप सिंचाई सॉकर पानी के पाइप आदि का प्रयोग करना चाहिए जल का संरक्षण करने के लिए माता पिता को अपने बच्चों को पानी बचाने के लिए बताना चाहिए हम सभी को स्वयं ही जल बचाने के लिए आगे आना होगा जैसे कि हमें अपनी जरूरत और आवश्यकता के अनुसार ही पानी का प्रयोग करना चाहिए लीकेज तुरंत ठीक कराएं कूड़े का निस्तारण सही ढंग से करें इन सभी को अपने जीवन में प्रयोग में लाना चाहिए उन्होंने कहा कि जल है तो जीवन है जीवन है तो विश्व है इस भाव को आत्मसात करके हमको यह प्रतिज्ञा लेनी होगी कि हम जल का दुरुपयोग किसी भी परिस्थिति में नहीं करेंगेभाजपा के सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में  ओबीसी मोर्चा के जल ही जीवन के महत्वपूर्ण अभियान का सफल आयोजन लखनऊ के ब्लांक गोसाईं गंज मे रहना हुआ,
रामचंद्र प्रधान  विधायक अमरेश रावत जी ,ब्लांक प्रमुख विनय वर्मा आदि अनेकों विशेष व्यक्तियों की उपस्थिति रही ।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img