जनसागर टुडे
नोएडा -मंगलवार को नौएडा प्राधिकरण की 206 वीं बोर्ड बैठक नौएडा प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक भवन , सैक्टर -6 स्थित सभा कक्ष में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त उ ० प्र ० एवं चेयरमैन नौएडा अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी । बैठक में तीनों प्राधिकरणों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी नौएडा , सुरेन्द्र सिंह – ग्रेटर नौएडा , अरूण वीर सिंह – यमुना प्राधिकरण ( ऑन लाईन जुड़े ) एवं बोर्ड के अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित रहे । बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये ! औद्योगिक संस्थागत , वाणिज्यिक , ग्रुप हाउसिंग बिल्डर्स जो प्राधिकरण की नियम एवं वर्तमान दरों पर धनराशि जमा कराने को सहमत हैं परिसम्पत्तियों के आवंटियों को अतिदेय धनराशि जमा कराने हेतु 3 माह के लिये पुर्ननिर्धारण की सुविधा अनुमन्य कराये जाने के संबंध में बैठक में चर्चा की गई ! इस मामले में निर्णय लिया गया कि प्राधिकरण की लम्बित अतिदेय धनराशि की प्राप्ति तथा जनहित में देयताओं के पुर्ननिर्धारण का अवसर औद्योगिक संस्थागत वाणिज्यिक परिसम्पत्तियों के आवंटियों तथा ग्रुप हाउसिंग बिल्डर्स को प्रदान किया जायेगा । यह योजना 3 माह हेतु तक के लिये लायी जायेगी पुर्ननिर्धारण की दशा में 20 प्रतिशत राशि 30 दिनों की भीतर जमा करनी होगी तथा शेष 80 प्रतिशत राशि निर्धारित की गयी किस्तों में जमा करनी होगी । आवेदक को दिनांक 1 अक्टूबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 की अवधि में आवेदन प्रस्तुत करना होगा । नौएडा प्राधिकरण द्वारा जन मानस की सुविधा हेतु बायोडाइवर्सिटी एवं औषधि पार्क सैक्टर 91 एक्सप्रेस व्यू पार्क सैक्टर -93 तथा शहीद भगत सिंह पार्क सैक्टर -150 विकसित किये गये पार्कों में जन सामान्य के खान – पान हेतु कैफेटएरिया , रेस्टोरेंट , फूड प्लाजा एवं पैट्रोल पम्प सी ० एन ० जी ० पम्प , ई – चार्जिंग पम्प को ई – निविदा के माध्यम से अनुज्ञा आधार आवंटित किये जाने का निर्णय लिया गया है । उक्त योजनाओं में निविदा में तीन से कम निविदाकारों के आने पर योजना की तिथि 07 दिन बढ़ायी जायेगी , पुनः निविदाकार 3 से कम रहते हैं तो योजना फिर 07 दिन बढ़ायी जायेगी यदि इस अवधि में भी 3 से कम निविदा रहती हैं तो विस्तारण के अंतर्गत रोल ओवर की सुविधा अनुमन्य होगी एवं पूर्व आवेदन स्वयं ही अग्रिम चरण में पहुंच जायेगा । जिससे निविदाकार को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी । इसी प्रकार वाणिज्यिक परिसम्पत्तियों के आवंटन हेतु एकल निविदा प्राप्त होने पर योजना को 7-7 दिनों के लिये विस्तृत किया जायेगा तत्पश्चात भी एकल निविदा होने की परिस्थिति में रोल ओवर की सुविधा अनुमन्य होगी । जिससे एकल निविदाकार को बार – बार आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी । नौएडा प्राधिकरण में समूह ग के स्वीकृत पदों के सापेक्ष पद रिक्त होने तथा कार्य के समयान्तर्गत निस्तारण हेतु स्टाफ की कमी को दूर किये जाने हेतु निश्चित अवधि के लिये ( 01 वर्ष ) के दक्ष सेवानिवृत्ति 44 सेवानिवृत्त कार्मिक रखे जायेंगे । इनका चयन विज्ञप्ति निकाल कर सेवा के दौरान संबंधित की कार्यदक्षता , ख्याति एवं गुण – दोष के आधार पर किया जायेगा ।