जनसागर टुडे
गाजियाबाद- ग्रीन फिल्ड स्कूल , गोविंदपुरम , गाजियाबाद द्वारा आयोजित सावन महोत्सव के भव्य कार्यक्रम में दुधेश्वर नाथ मंदिर महंत नारायण गिरी महाराज एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के पदाधिकारी अतिथि के रूप में पहुंचे l
ग्रीन फिल्ड स्कूल , गोविंदपुरम ज़िसकी प्रधानाचार्या प्रांत महिला विभाग अध्यक्ष सुमन कौशिक के कुशल मार्गदर्शन में सावन महोत्सव के रुप में भव्य आयोजन कराया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत तिब्बत सहयोग मंच, मेरठ प्रांत युवा अध्यक्ष अभिषेक प्रधान ने की एवं संघठन के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख जगदम्बा प्रसाद ने मुख्य वक्ता के रुप में संघठन द्वारा चीन की विस्तार वादी नीतियो के खिलाफ जानकारी दी l
कार्यक्रम में बच्चो द्वारा शिव स्तुती एवं शिव तांडव नृत्य का अदभुत प्रदर्शन करने के साथ साथ बेल पत्र का श्रावन मास में महत्वता एवं कैलाश मानसरोवर और ज्योतिर्रलिंग की आध्यात्मिक और धार्मिक महत्वता का भी सुंदर शब्दो में उल्लेख किया गया l इस मौके पर मुख्य अतिथी नारायण गिरी महाराज ने संघठन द्वारा किए जा रहे प्रयासो को सराहने के साथ साथ इस बात पर बल दिया कि हिंदुस्तान हमेशा से आक्रमणकारी ताकतो का विरोध एवं दमन करता आया है एवं इसमे कोई संदेह नही कि जल्द तिब्बत को आजादी ही प्राप्त नही होगी अपितु हिंदुस्तान एक बार फिरसे “अखण्ड भारत ” कहलाएगा ज़िसकी सीमा अफगानिस्तान तक होगी l
कार्यक्रम की शुरुआत भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा कैलाश मानसरोवर की आजादी हेतु बनाए गए संकल्प को 1270 शिव भक्तो द्वारा लिए जाने के बाद बेल पत्र के पौधो को रोपित करने के साथ किया गया l विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रांत महामंत्री श्री कपिल त्यागी के साथ साथ गाजियाबाद जिले से महामंत्री सर्वेश राय , युवा विभाग अध्यक्ष पंडित देव शर्मा, जिला महिला विभाग अध्यक्ष श्रीमती कमलेश शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती विमलेश शर्मा एवं सरोज देवी ,मंत्री श्रीमती रानी देवी एवं श्रीमती पुष्पा आदि उपस्थित रहे l मुख्य अतिथी महंत नारायण गिरी महाराज , विद्यालय के निर्देशक पृथ्वी सिंह कसाना , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांत युवा विभाग अध्यक्ष अभिषेक प्रधान एवं राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख श्री जगदम्बा प्रसाद द्वारा इस शुभ अवसर पर 10 वी एवं 12 वी के परिक्षा में अच्छे नम्बर लाए मेधावी क्षात्रो को पुरस्कृत भी किया गया l