जनसागर टुडे
गाजीपुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच विधान परिषद द्विवार्षिक (एमएलसी) चुनाव का मतणना विकास भवन में मंगलवार की सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई। दिन में 11 बजे तक परिणाम की घोषणा कर दी गई। भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल 2422 मत पाकर विजयी घोषित हुए।
जबकि सपा प्रत्याशी मदन सिंह यादव को को 632 मत प्राप्त हुए। 43 मत अवैध पड़े थे। चंचल सिंह की जीत से एक तरफ जहां भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं सपाजनों में मायूसी छा गई। करारी हार का मुंह देखने के बाद उदासी के बीच मदन सिंह यादव की विकास भवन से निकले। विशाल सिंह चंचल की जीत को लेकर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल दिखाई पड़ा और जगह-जगह उनका स्वागत समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया !
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के अध्यक्षता मे विशाल सिंह चंचल के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम में रामतेज पांडेय, सरिता अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, पंकज सिंह चंचल, सुनिता सिंह, राजन सिंह, अजिताभ राय, आनन्द राय, अवधेश राय, मनोज गुप्ता, बृजेन्द्र सिंह, देव प्रकाश सिंह, रमेश सिंह पप्पू, राजेश भारद्वाज, बृजनन्दन सिंह, शशिपाल सिंह घूरा,
मशाला सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, रामराज बनवासी, रामनरेश कुशवाहा, शशिकान्त शर्मा, हिमांशु सिंह, साधना राय, किरन सिंह, राजकुमार झंवर, शशिप्रकाश राय, पप्पू सिंह, विनोद अग्रवाल, रूद्र प्रताप सिंह, अमरेश गुप्ता, विवेकानंद पांडेय, अनुज अकेला, सुरेश बिंद, आलोक शर्मा, अर्जुन सेठ, संदीप सिंह सोनू, धर्मेंद्र कुशवाहा, गोपाल राय सहित आदि लोगों ने नवनिर्वाचित एमएलसी विशाल सिंह चंचल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम का संचालन दयाशंकर पांडेय ने किया। स्वागत करने वाले सभी समर्थकों का विशाल सिंह चंचल द्वारा आभार व्यक्त किया गया !