जनसागर टुडे
बलिया- उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के अंतर्गत आने वाले विधानसभा रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह का नाम हमेशा पूरे प्रदेश में चर्चाओं में बना रहता है जिसका प्रमुख कारण उनके द्वारा हर जरूरतमंद लोगों की मदद किया जाना है ! अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की हर समस्या को वह अपनी समस्या मानकर उसका निराकरण करते हैं जिसके कारण उनकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है ! जनसेवा के इन्हीं अनगिनत कार्यों में उनका एक और कार्य जुड़ गया !
दो दिन पहले विधानसभा क्षेत्र रसड़ा जनपद बलिया के ग्राम सभा चिलकहर की दलित बस्ती में आग लगने की वजह से 13 परिवार के घरों में काफी नुकसान हुआ। इन लोगों का पूरा घर एवं घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया ! देर रात में आग लगने के कारण राहत बचाव कार्य नही हो पाया था, ऊपर वाले की कृपा से जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन घर में बधी हुई बहुत सारी बकरियां एवं बहुत सारी मुर्गिया तथा घर में रखा खाने पीने से लेकर कोई भी सामान नहीं बचा सब जल कर राख हो गया रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह उन पीड़ित लोगों के घर पहुंचे और वहा की भयावह स्थिति देखकर काफी गहरा दुख हुआ और मैंने य़ह महसूस किया कि प्रकृति के आगे इंसान का कोई बस नहीं है क्योंकि उन परिवार वालों के पास उनके तन पर जो कपड़ा था उसके अलावा उन लोगों के पास कुछ भी नहीं बचा था बल्कि सब कुछ समाप्त हो गया ।आज मैं अपने तरफ से उन सभी पीड़ित परिवार को कम से कम 2 महीने खाने पीने का राशन सामग्री के साथ साथ 10000 – 10000 (दस हजार ) रुपये की आर्थिक मदद भी किया जिससे कि ये सभी परिवार फिर से अपनी गृहस्थी बसा सके,साथ ही कोशिश करूंगा कि सरकार से बात कर उन सभी पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा के साथ साथ उनको रहने के लिए आवास का भी इंतजाम हो जाए।