Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में दिव्यांगजन के लिए आयोजित हुआ हेल्थ स्क्रीनिंग कार्यक्रम

नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में दिव्यांगजन के लिए आयोजित हुआ हेल्थ स्क्रीनिंग कार्यक्रम

जनसागर टुडे
साहिबाबाद:- आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा  की फिटनेस के लिए  विश्व स्वास्थ दिवस पर बृहस्पतिवार को साहिबाबाद के मोहन नगर में स्थित नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में विशेष एथलीटों के लिए हेल्थ स्क्रिनिंग ‘‘नेशनल हेल्थ फेस्ट फॉर दिव्यांगजन’’ का आयोजन अस्पताल के डायरेक्टर विनय मोहन के नेतृत्व में किया गया। इस हेल्थ स्क्रिनिंग के अंर्तगत छह स्वास्थ्य विषय जैसे, दांतों की जांच ,आंखों की देखभाल, मौखिक स्वास्थय, श्रवण, पैर, स्वास्थ्य और पोषण की जांच अस्पताल परिसर में अलग-अलग कैंप लगाकर की गईं। इसके अलावा दिव्यांगजन बच्चों को डांस खेल कूद और अन्य कई तरह के आयोजनों से उनका उत्साह वर्धन करने का काम किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सासंद डा अनिल अग्रवाल, सीडीओ  अस्मिता लाल ,बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी , हॉस्पिटल के एमडी डॉ अरुण कुमार ,वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज त्यागी, और वरिष्ठ भाजपा नेत्री विदुषी उपाध्याय मौजूद रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा नरेंद्र मोहन फाउंडेशन के संस्थापक स्वर्गीय श्री नरेंद्र नाथ मोहन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया ! अस्पताल के डायरेक्टर विनय मोहन एवं एमडी डॉ अरुण कुमार द्वारा कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए किया गया ! इस कार्यक्रम में 900 से अधिक विशेष एथलीटों की जांच की गई। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा खेलो इंडिया के अंतर्गत दिव्यांगजनों विशेष एथलीटों के लिए आज प्रदेश के 8 जनपदों मे इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें गाजियाबाद के नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में भी स्पेशल ओलंपिक भारत कार्यक्रम का संचालन किया गया है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह कार्यक्रम और भी विशेष बन गया है। उन्होंने कहा कि यह विशेष बच्चे भी उन्ही ईश्वर की संतान है जिनके मै और आप और इनको प्रेम, सम्मान, पोषण प्रदान करने की जिम्मेदारी ईश्वर ने हमें सौंपी है इसलिए हमें देवत्व का कार्य मिला है। डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस बड़े और सफल आयोजन के लिए मैं नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल की डायरेक्टर विनय मोहन एवं हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं ! हॉस्पिटल के डायरेक्टर विनय मोहन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए और उनका अस्पताल हमेशा तैयार है ! हेल्थ स्क्रीनिंग के दौरान ओम साईं, भागीरथी सेवा संस्थान, अथक प्रयास ,सृष्टि ,अद्वैत पब्लिक स्कूल ,फीड एट होम लर्निंग ,स्पर्श , रैंबो , सेवा शिक्षा अभियान और आनंद ट्रेनिंग संस्थाओं के साथ आए दिव्यांगजन बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया ! दिव्यांगजन बच्चों ने नरेंद्र मोहन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में व्यवस्थाओं का भरपूर आनंद उठाया ! कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र मोहन अस्पताल के वॉलिंटियर के रूप में मौजूद एमएस डॉक्टर निशीत मित्तल, एडमिनिस्टर राहुल बाली, मैनेजर दीपक त्यागी, आईटी विभाग मनीष दत्त अकाउंट विभाग से आई एम चौधरी, एचओडी फाइनेंस विभाग से एनके भारद्वाज ,क्वालिटी विभाग से सौरभ मिश्रा ,फार्मेसी मैनेजर राजेश शर्मा ,एनएस मीनू यादव और अमित मेहता मौजूद रहे !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img