जन सागर टुडे संवाददाता
साहिबाबाद : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रुबी अग्रवाल ने बेटियों को कॉपी पेन और खाने के लिए स्नेक्स दिए रूबी अग्रवाल ने कहा अब महिलाएं अपनी बेटियों को पूर्ण तरीके से पढ़ने के लिए भेज रही हैं और सभी जगह अब बेटियां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रूबी अग्रवाल काफी घरों में गई और वहां बेटियों की शिक्षा के विषय में बात की और उन्हें समझाया कि बेटियों के लिए पढ़ना कितना जरूरी है ! सभी ने उनकी बात का समर्थन किया ! रूबी अग्रवाल ने कहा कि मैं निरंतर बेटियों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जिसे मैंने पूरे प्रदेश तक लेकर गई और बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया ! जगह-जगह से बच्चों को निकाल कर उन्हें स्कूल तक पहुंचाया और अभी भी लगातार रूबी अग्रवाल बेटियों के लिए कार्य कर रही है ! उन्होंने एक ही बात हमेशा कही है कि जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं वहां हमेशा खड़ी मिलूंगी