जनसागर टुडे
गाजियाबाद – उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है,विपक्ष दल के रूप में अब चुनावी लड़ाई,भारतीय जनता पार्टी,और ओमीक्रोन के बीच में है,प्रशासन हर तैयारी से जूझने के लिए तैयार है,प्रदेश के हर नागरिक को सावधानी बरतने की जरूरत है,बड़े-बड़े राजनेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं,विपक्षी दलों से ज्यादा डर इस वायरस से है,लगातार बढ़ते आंकड़े सब को डरा रहे हैं,हम सबको मिलकर इस पर अंकुश लगाना है,प्रोटोकॉल का पालन करते हुए,मास्क,और 2 गज की दूरी इस्तेमाल करते हुए हमें चुनावी दंगल में उतरना है,मोदी और योगी के सपने को पूर्ण करते हुए,हिंदू राष्ट्र बनाना है,पर सबसे बड़े इस समय के विपक्षी दल ओमीक्रोन कोरोना से बचना है,और बचाना है,और यह ध्यान रखते हुए की,कोरोना महामारी के दौरान कौन से विपक्षी दल ने घरों से निकलकर कोरोना पीड़ितो की मदद करी,प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाइन पर चलकर,हमें अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए,फिर से योगीराज लाना है !