जन सागर टुडे
गाजियाबाद- उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि
शनिवार के दिन पूरा अंबेडकर रोड जगमगआ रहा था,अपार जनसमूह ही जनसमूह दिखाई दे रहा था,क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुखिया,माननीय आदि योगी नाथ जी पहली बार राम भक्त के रूप में,गाजियाबाद के बाजारों,जन विश्वास यात्रा लेकर निकले,हर शख्स की जुबान पर एक ही बात थी,ए बादे बाहर आहिस्ता चल,योगी जी आने वाले हैं,तू कलियां न बिछा राहों में,हम पलके बिछाने वाले हैं,यह तो अभी राम भक्त हनुमान के रूप में योगी जी ही आए थे,कहीं राम के रूप में मोदी जी और आ जाते,तो शहर वासियों के लिए यह दिन दीपावली से कम नहीं होता,क्योंकि योगी और मोदी है तो,सब कुछ मुमकिन है,जिनको सिर्फ भारतवर्ष के मान बढ़ाने की चिंता है,अपनी नहीं,इस जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने में,महानगर अध्यक्ष,और शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों ने जो अपनी प्रतिभा दिखाई,वह भी काबिले तारीफ है,और गाजियाबाद प्रशासन ने शांति बनाने के लिए,जो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह भी वंदनीय है,अपार जनसमूह क्यों ना होता,यह किसी जनप्रतिनिधि की रैली नहीं थी,योगी आदिनाथ जी का आगमन था,पिछले 5 सालों में जो उन्होंने उत्तर प्रदेश भय मुक्त कर दिया,हर शहरवासी के मुंह पर बस यही शब्द थे,जो कई दशकों से श्री राम, लला में बंद थे,जो उनको लाए हैं,हम सदियों तक उनको लाएंगे,यह नारा बच्चे बच्चे की जवान पर गूंज रहा है,आखिर कुछ बात तो है इन सन्यासी में,जो अपनी नहीं सिर्फ परदेसवासियों के बारे में ही सोचता है,दिन रात एक करके,ऐसे महान सन्यासी योगी का, बहुत-बहुत वंदन अभिनंदन