Tuesday, November 26, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRकमजोर वर्ग को सहयोग हेतु न्यूनतम दरो पर एम्बुलेंस का संचालन करेगी...

कमजोर वर्ग को सहयोग हेतु न्यूनतम दरो पर एम्बुलेंस का संचालन करेगी सेवा भारती -राकेश मित्तल

जनसागर टुडे
गाजियाबाद-  सेवा भारती स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा  रमते राम रोड कार्यालय पर निम्न दरो पर एम्बुलेंस के संचालन हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l उक्त कार्यक्रम मे सेवा भारती स्वास्थ्य सेवा समिति के मंत्री राकेश मित्तल ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सहयोग हेतु न्यूनतम दरो पर एम्बुलेंस का संचालन किया जायेगा l गाजियाबाद लोकल मे एम्बुलेंस का शुल्क 500 रुपये रहेगा, दिल्ली मे 1000 शुल्क रहेगा और दीन हीन पीड़ित वंचित वर्ग के लिए एम्बुलेंस निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजियाबाद के सी एम ओ भावतेश रहे, मुख्य वक्ता क्षेत्रीय सेवा प्रमुख धनीराम और कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने की l उक्त कार्यक्रम मे सेवा भारती महानगर गाजियाबाद के अध्यक्ष दयानन्द शर्मा ने स्वास्थ्य सेवा समिति के चयन की घोषणा की l मुख्य वक्ता धनीरान ने बताया कि जब आप किसी व्यक्ति या संस्था को दान कर रहे होते हो तो आप समाज और राष्ट्र की सेवा कर रहे होते हो l सभी को किसी न किसी प्रकार से समाज और राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए l मुख्य अतिथि गाजियाबाद के सी एम ओ भावतेश ने अपने उधबोधन मे इस समिति के न्यूनतम दरो पर एम्बुलेंस के संचालन की सराहना की और किसी भी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया l
कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया की उक्त एम्बुलेंस लंको पावर कंपनी, अनपरा, सोनभद्र द्वारा सी एस आर के तहत प्रदान की गयी है और समाज के कुछ बंधुयों ने एम्बुलेंस के संचालन हेतु 1000 मासिक सहयोग राशि उनकी संस्था को देने का संकल्प लिया हैl मंच संचालन सीमा भसीन ने किया l कार्यक्रम मे सेवा भारती की क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनिल, प्रांतीय सेवा प्रमुख कुलदीप, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर आनंद पाल,  सेवा भारती गाजियाबाद समिति के समस्त कार्यकर्त्ता, समाजसेवी शुभाष गुप्ता, अरविन्द त्यागी, डॉक्टर ओ पी अग्रवाल, डॉक्टर प्रत्युश, डॉक्टर आर के पोद्दार, गाजियाबाद के ए सी एम ओ सुनील त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे l
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img