जन सागर टुडे
गाजियाबाद। आज डिजिटल क्रांति के युग में सारा समाज सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से जुड़ा हुआ है। विभिन्न प्रकार की वेबसाइट और ऐप्प के माध्यम से तरह तरह के सामाजिक एवं व्यापारिक लोग अपने साथ टीम को जोड रहे है, बीते दिनों सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने भी डिजिटल माध्यम से जनता से जुड़ने का सफल प्रयास किया है। कई नेताओं ने जनता में इसी माध्यम से अपनी मज़बूत पैंठ भी बनाई है एवं जनता भी खुद की रुचियों एवं समस्याओं से जुड़े विभिन्न पेज पर होने वाली गतिविधियों को पूरी रुचि से देखते, समझते हैं एवं प्रोत्साहन देते हैं।
ऐसा ही एक पेज है जो 6 माह पूर्व जनपद के एक विधायक के नजदीकी एवं युवा हिन्दू नेता एडवोकेट तरुण भारद्वाज ने बनाया था। देखते ही देखते उनके पेज को जनता ने सराहा जिससे मात्र 6 महीने में उनसे 48,000 प्रशंसक फेसबुक के माध्यम से उनसे जुड गये। तरूण भारद्वाज जहां भाजपा में किसी भी दायित्वपर नहीं है, उसके बाद भी उनकी प्रंशसकों की फौज इतनी लम्बी बन गई कि वो हिन्दू हित एवं देश हित से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय देने एवं चर्चा करने के लिए इनका पेज सबसे चुनिंदा पेज में शुमार होने लगा।* विपक्ष पर लगातार प्रहार करने वाले एडवोकेट तरुण भारद्वाज आज विपक्ष की राजनीति का शिकार हो गये। उन्होंने सपा, बसपा से लेकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया इसलिए तो जनपद में किसी भी भाजपा के महानगर एवं जिला के पदाधिकारी के इतने फोलोवर नहीं है, जितने बिना किसी दायित्व के तरूण भारद्वाज ने प्रशंसकों की एक फौज हासिल कर ली। *तरूण भारद्वाज की एवं उनके पेज की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मंगलवार को एडवोकेट तरुण भारद्वाज के पेज को हैक करके उनके पेज पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट स्टोरी पर कर दी तो तरुण भारद्वाज के पास देश भर से लगातार फोन कॉल आ रही हैं।* उनके प्रशंसक स्तम्भ है कि जिस पेज से हिन्दुत्व एवं विपक्ष के खिलाफ आवाज उठ रही थी, आज वो पेज अश्लील पोस्ट कैसा डाल रहा है।
इस संबंध में जब तरूण भारद्वाज से बात कि गई तो उन्होने बताया है कि सोमवार रात से मेरा पेज हेक हो चुका है, जिसका एडमिन कंट्रोल अब मेरे पास नहीं है, हैकर्स ने बड़ी चालाकी से मुझे फेसबुक बिजनेस मैनेजर का एक लिंक भेजा जिससे मैं जुडा ओर उसके तुरूंत बाद इस तरह की घटना हो गई है। मेरे पास विभिन्न प्रदेशों से लोगो के फोन आ रहे है, कि आपका पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही है। इसमें कही न कही मुझे विपक्ष की राजनीति लग रही है, यह जो भी है उनका मकसद सिर्फ मेरी छवि को धूमिल करना है।
जब हमने इसकी जानकारी ली तो पता चला कि तरूण भारद्वाज का फेसबुक पेज विज्ञापन चलाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, यह प्रकरण पहला है जहां फेसबुक फोलोवर का घोटाला कर कम्पनियों द्वारा विज्ञापन चलाया जा रहा है। लेकिन एक बात जरूर है कि हिंदू हितों से सरोकार रखने वाले विभिन्न लोग उन्हें कॉल करके इस विषय पर चिंता भी व्यक्त कर रहे हैं एवं तरुण भारद्वाज को उनके द्वारा बीते छः माह से चलाये जा रहे सामाजिक अभियान को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। इसमें सबसे संतोषजनक बात यह है कि एक टेक्निकल हादसा तो हुआ लेकिन वह कई अच्छी बातें हमें आगे के लिए एक सीख दे गया।।