जनसागर टुडे
साहिबाबाद -महानगर मंत्री संजय रावत ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीति,नीयत और दूरदर्शिता की भारतीय जनता बहुत ही कायल है वह सबका साथ सबके विकास को लेकर बात करते हैं और इसीलिए ही उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को वापस किया है और एमएसपी पर कमेटी के गठन का आश्वासन दिया है अन्य मुद्दों के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने राज्य सरकारों को निर्देशित किया है अब किसानों को अपना आंदोलन समाप्त कर ही देना चाहिए,
भाजपा नेता संजय रावत ने कहा है कि 5 साल के मुख्यमंत्री योगी जी के कार्यकाल को देखते हुए आज हर कोई कह रहा है कि उत्तर प्रदेश में सुशासन का राज चल रहा है
भाजपा नेता संजय रावत ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए प्रधानमंत्री का पद प्रधानमंत्री ना होकर प्रधान सेवक के रूप में है वह अपने आप को एक सेवक के रूप में ही मानते हैं तभी तो उन्होंने किसानों की सभी मांगों को मानते हुए न केवल लोकतंत्र में सभी की भावनाओं का ख्याल किया है बल्कि सब किसानों के विश्वास को भी जीता है,
महानगर मंत्री संजय रावत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सम्मानित जनता जानती है कि उन्हें इस बार ना बुआ चाहिए ना बबुआ चाहिए अबकी बार उत्तर प्रदेश की जनता को बाबा चाहिए,
संजय रावत ने कहा है कि किसानों के सभी मुद्दे एक प्रकार से हल हो गए हैं इसलिए सभी किसान भाजपा की सरकार चाहते हैं और आने वाले समय में भाजपा को ही वोट देकर योगी जी की फिर से सरकार बनाएंगे