जनसागर टुडे
गाजियाबाद- उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने बताया कि आगामी 19 दिसंबर को वैश्य समाज का हर वर्ग अपना स्वाभिमान बचाने के लिए गैर राजनीतिक व्यक्ति रैली की पुकार भरेगा ! सभी राजनीतिक पार्टियां विभिन्न समाजों को महिमामंडित करके,उनके सम्मेलन बुलाए जाते हैं,जैसे ब्राह्मण समाज,जाट समाज,दलित समाज और अन्य समाज,और वैश्य समाज को ,राजनीतिक और अराजनीतिक दलों द्वारा हमेशा उपेक्षा की जाती है ! गाजियाबाद का वैश्य समाज देश के अग्रिम श्रेणी में आता है,चाहे कोई भी आयोजन क्यों ना हो,धार्मिक हो,क्या किसी भी विपत्ति में सेवा करने का हो,राजनीतिक पार्टियों की नजर में वैश्य समाज का वोट,उस तेज पत्ते की तरह हैं,जो मटर पनीर बनाने के काम में तो आता है,मगर खाते वक्त उसको बाहर फेंक दिया जाता है ! अजय गुप्ता ने कहा कि सभी राजनेताओं को यकीन है,की वैश्य समाज ना ही बीजेपी से अलग हुआ है,ना ही होगा,पर वैश्य समाज को अपना स्वाभिमान भी कायम करना है,की हर छोटे बड़े व्यापारी के दुख सुख को,या शिकवे शिकायत को सुनकर उनकी समस्याओं को दूर कर सके ! यह रैली सभी के लिए बराबर है,ना कोई राजनीतिक मंच है,ना कोई राजनीतिक आका,इसमें सब बराबर हैं,हमें वैश्य समाज की ताकत दिखाने हेतु,इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दिखाकर,यह जाहिर करना है,वैश्य समाज एक है,और हर व्यापारी को अपना स्वाभिमान बचाना है,क्योंकि यह उनकी स्वाभिमान की लड़ाई है ! वी के अग्रवाल समाजसेवी के तत्वधान में घंटाघर रामलीला मैदान में 19 दिसंबर की इस रैली को सफल बनाना है !