जनसागर टुडे
आजमगढ़/ सूरज सिंह : नवागत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से वार्ता पर अपने कार्य की प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि सात दिनों में थानों की कार्यशैली में परिवर्तन देखने को मिलेगा। वह अभी समीक्षा कर रहे हैं। पुलिस लाईन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने कई बिन्दुओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में बताया गया !उन्होंने बताया कि पुलिस अधि0/कर्म0 गण द्वारा आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करना तथा उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण करना,किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचना व उनकी मदद करना, अपराधियों पर कठोर कार्यवाही तथा अपराध से अर्जित सम्पत्ति को जप्त करने की कार्यवाही करना,जनपद की यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ करना व जाम से मुक्ति दिलाने की कार्यवाही किया जाना,UP 112 का रिस्पान्स टाईम ठीक किया जाना,गोकशी, गौतस्करी, अवैध शस्त्र/असलहा, अवैध शराब/मादक पदार्थ, नकली नोट, जुआ सट्टा, अपराधियों के बारें में तथा पुलिस के भ्रष्टाचार आदि से सम्बन्धित गोपनीय सूचना हेतु गोपनीय वाट्सएप्प नम्बर आगामी दिनों में जारी किया जाना,पुलिस वेलफेयर को महत्व देते हुए पुलिस की समस्याओं के निदान हेतु त्वरित कार्यवाही किया जाना,जमीन सम्बन्धि विवाद के मामलों में समाधान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रा0 पत्रों का पुलिस व राजस्व टीम बनाकर नियमानुसार त्वरित निस्तारण करना तथा आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही कराना,थानों पर प्राप्त प्रा0 पत्रों का महत्व देते हुए निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में एक सप्ताह के अन्दर परिणाम दिया जाना,घटना के सम्बन्ध थाना स्तर पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किये जाने में विलम्ब न किया जाना।सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर आपत्तिजनक व साम्प्रादायिक पोस्ट पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही किया जाना प्रमुख रूप से होंगे !