जन सागर टुडे
गाजियाबाद- उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन तलाशने के लिए बाहुबलियों को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बना रहे AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। ओवैसी ने प्रयागराज में एक सभा के दौरान कहा कि यूपी में मुसलमान नाम होने के कारण लोगों को जेल भेजा जा रहा है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि यूपी में जिन लोगों को जेल भेजा गया है, उनमें 27 फीसदी लोग मुसलमान हैं। इसके अलावा ओवैसी का यह भी कहना है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर में किसी की भी पूजा कर सकता है ! वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज त्यागी ने इस बात को लेकर ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश तुम्हारे बाप का नहीं है और इस तरह तालिबानियों की वकालत करना बंद कर दो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाकर ओवैसी द्वारा कई बार टिप्पणी की गई जिसका विरोध भी भाजपा नेता पंकज त्यागी द्वारा किया गया ! पंकज त्यागी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री के खिलाफ यदि एक शब्द भी ओवैसी ने बोला तो उसे उत्तर प्रदेश से बाहर भगाने का काम किया जाएगा ! पंकज त्यागी ने कहा कि उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि ये यूपी है यहां तहजीब से बात होती है। तहजीब से बाहर जाने वालों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है क्योंकि ऐसे लोगों को प्रदेश से बाहर भगाने का काम भी किया जाता है