जनसागर टुडे
आजमगढ़-
अखिल भारतीय कांग्रेस की महा सचिव प्रियंका गाँधी वैसे तो मेरठ से चुनावी जनसभा का सुभारम्भ करेंगी पर गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सांसदीय छेत्र मे होने वाली महा रैली चुनावी दृस्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है |पूर्वांचल को साधने आ रही प्रियंका गाँधी बनारस मे महारैली कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीधे चुनौती देंगी | प्रियंका गाँधी के दौरे को लेकर तैयारियां सुरु हो गयी है |आजमगढ़ से 500 बसों के साथ भारी संख्या आजमगढ़ की जनता भी इस महारैली मे शामिल होंगी |कांग्रेस सचिव प्रियंका गाँधी के वाराणसी दौरे को लेकर आजमगढ़ मे हो रही तैयारियो के बारे मे कांग्रेस के मण्डल प्रवक्ता आशुतोष द्विवेदी का कहना है की वैसे तो प्रियंका गांधी मेरठ से चुनावी शंखनाद का शुभारम्भ कर रही है पर वाराणसी के महारैली से पुरे पूर्वांचल को समझने मे मदद मिलेगी |कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है की इस महारैली को लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारियां सुरु कर दिया गया है |जिले के 278 न्यायपंचायतो से 2-2 बसें जाएंगी |वाराणसी से आज़मगढ़ बलिया मउ गाज़ीपुर सोनभद्र मिर्जापुर जिलों को साधा जायेगा |कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है की आगामी चुनाव मे किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेंगी |जिले के 1865 ग्राम सभाओ का कमेटी गठन का निर्माण किया जा रहा है और निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस को इसका फायदा मिलेगा |