Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशभारतीय वायु सेना के 40 जवान साइकिल चला पहुंचे एमआईईटी

भारतीय वायु सेना के 40 जवान साइकिल चला पहुंचे एमआईईटी

जनसागर टुडे

मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में भारतीय वायुसेना की ओर से एयर कमोडोर वाई उमेश ने बी॰टेक॰, एम॰बी॰ए॰, बी॰फार्मा॰, एम॰सी॰ए॰ विभाग के छात्र-छात्राओं को अपनी सम्बन्धित क्षेत्र में तकनीकी करियर सम्भावनाओं से रूबरू कराया। स्नातक के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से आयोजित तमाम प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी दी, उन्होने बताया कि बी॰टेक॰ में 60 प्रतिशत अंक से ऊपर पाने वाले छात्र बिना लिखित परीक्षा के सीधे एस॰एस॰बी॰ साक्षात्कार के तहत भारतीय वायुसेना में अपना करियर बना सकते है। छात्रों ने जानकारी प्राप्त कर भारतीय वायुसेना में जाने का उत्साह दिखाया।
इस दौरान भारतीय वायु सेना के 40 वायु सैनिक साइकिल चलाते हुए तुगलकाबाद दिल्ली एयर फोर्स स्टेशन से एमआईईटी पहुंचे और छात्रों को एयरफोर्स ज्वाइन करने के लिए उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, प्रो डॉ अमित कुमार आहूजा,अजय चौधरी मौजूद रहे। संस्थान के उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल ने छा़त्र-छात्राओं को मिली जानकारी का सदुपयोग करने के लिये प्रेरित किया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img