जनसागर टुडे/ ठाकुर पंकज सिंह
गाजियाबाद – जनपद गाजियाबाद के डासना जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने जनसागर टुडे के संवादाता से एक खास मुलाकात के दौरान अपनी मन की बात कहीं ! उन्होंने कहा कि कुछ शख्सियत ऐसी होती हैं जो अपनी अमिट छाप हमेशा के लिए हमारे जीवन एवं समाज पर छोड़ देती हैं ! हम सौभाग्यशाली हैं कि वर्तमान में एक ऐसी शख्सियत हमारा नेतृत्व कर रही हैं जो कोई और नहीं बल्कि हमारे कारागार विभाग के महानिदेशक आनंद कुमार हैं ! कारागार विभाग के महानिदेशक आनंद कुमार की छत्रछाया में कारागार विभाग सही मायनों में सुधार सेवाओं की ओर अग्रसर हुआ है ! उनका व्यक्तित्व उनका व्यवहार और जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण अपने अधीनस्थों का हौसला बढ़ाने एवं मनोबल बढ़ाने का कार्य करती हैं जो की बहुत अद्भुत तरीका है ! जेल जो कालकोठरी भी कही जाती है उसमें अधिकांश निरुद्ध प्राणी उदास ,विचलित और दुखों से घिरे रहते हैं ! इसका एक कारण यह भी था कि उन्हें नियंत्रण में रखने वाले कारागार कर्मी भी डरे रहते थे ! उनके सम्मुख हमेशा दंड रूपी राक्षस मुंह खोले खड़ा रहता था ! उनकी आवाज शासन तथा कब तक पहुंचाने वाला कोई नहीं था किंतु हमारे वर्तमान महानिदेशक के आने के उपरांत कारागार कर्मियों का मनोबल अभूतपूर्व रूप से बढ़ गया है ! उनके अच्छे कार्यों की प्रशंसा समाज में होने लगी है एवं उनकी विभागीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा होने लगी है ! समाज में कारागार विभाग सुधार चुनाव के रूप में प्रख्यात हो चुका है ! इसका असर बंदियों के आचरण पर भी दिखने लगा है ! सकारात्मक माहौल बनने के कारण कारागार कर्मियों एवं बंदियों का मनोबल बढ़ा है जो के कोरोना वायरस से लड़ने में भी सकारात्मक रहा है जिसके परिणाम स्वरूप कारागारे कोविड-19 से प्रभावशाली तरीके से लड़ने में सक्षम हुई तथा वहां से न्यूनतम मृत्यु सामने आई जो समाज के लिए चौंकाने वाला उदाहरण था ! आलोक सिंह ने कहा कि जहां रोशनी होती है वहां से अंधकार अपने आप दूर हो जाता है ! वर्तमान महानिदेशक कारागार के व्यक्तित्व के प्रकाश से आए दिन जेल से होने वाले वीडियो वायरल का अंधकार जो समाज में अनेक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता था अपने आप ही दूर हो गया ! नकारात्मक पहलुओं को छोड़कर विभाग नवीन तकनीकी के साथ नई ऊंचाइयों को पाने की ओर अग्रसर है ! कारागार मुख्यालय में वीडियो वालों से युक्त कमांड सेंटर की स्थापना ,कारागारो में ड्रोन के माध्यम से निगरानी तथा कर्मियों की निगरानी हेतु कैमरा युक्त जैकेट की व्यवस्था एक नए अध्याय की शुरुआत है !
जेल अधीक्षक डासना आलोक सिंह ने कहा कि पूरे देश के लगभग एक चौथाई बंदियों को समेटे उत्तर प्रदेश की कारागारे ओवरक्राउडिंग के बोझ तले दबे होने के उपरांत भी समाज में एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने में समर्थ रही है ! कारागार में मास्क निर्माण ,पीपीई किट निर्माण एवं अन्य संबंधित सामग्रियों का उत्पादन न केवल स्वयं के लिए कोरोना से लड़ने में सहायक सिद्ध हुआ अपितु समाज को भी इससे बहुत लाभ हुआ ! कारागारो का समाज को इस प्रकार का योगदान पूर्व में कभी भी देखने को नहीं मिला !