जनसागर टुडे
गाजियाबाद – इंडिया विजन फाउण्डेशन के तत्वाधान में शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक कारागार के अधिकारियों / कर्मचारियों हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें चार कारागारों यथा जिला कारागार , गाजियाबाद , गौतमबुद्धनगर , बुलन्दशहर एवं मेरठ के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा ऑन लाइन प्रतिभाग किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ डासना कारागार के जेल अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इंडिया विजन फाउण्डेशन के सुनील गुप्ता द्वारा ” कारागार प्रबन्धन में जेल वार्डर की भूमिका ” तथा सुमित श्रीवास्तव द्वारा “ प्रभावी संचार ” विषय पर व्याख्यान दिया गया । जिला कारागार डासना गाजियाबाद से प्रशिक्षण कार्यकम आलोक सिंह जेल अधीक्षक , अजय कुमार झा प्रभारी कारापाल , शैलेश कुमार सिंह , अजय कुमार सिंह , विजय कुमार गौतम , शिवानी यादव उप कारापाल , शिवकुमार शर्मा हेड जेल वार्डर सहित कुल 40 जेल वार्डर सम्वर्ग कार्मिक उपस्थित रहे । उल्लेखनीय है कि इण्डिया विजन फाउण्डेशन की स्थापना वर्ष 1994 में डा 0 किरन बेदी जी द्वारा की गयी थी तथा प्रारम्भ में यह संस्था कारागार में निरूद्ध महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान के उद्देश्य से कार्य कर रही थी । वर्ष 2015 से संस्था द्वारा कारागार कर्मियों को प्रशिक्षित करने का कार्य भी प्रारम्भ किया गया । यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व डासना कारागार प्रशासन ने इस संस्था के सहयोग से कोरोना काल के दौरान जेल में निरूद्ध ऐसे बंदियों के परिजनों को राशन वितरण का कार्य किया था जो आर्थिक रूप कमजोर हैं ।