Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशवाराणसीमहिला ग्राम प्रधान ने ध्वजारोहण कर विकास कार्य मुद्दों पर की विशेष...

महिला ग्राम प्रधान ने ध्वजारोहण कर विकास कार्य मुद्दों पर की विशेष चर्चा

देउरा गांव में अब चौमुखी विकास की गंगा बहेगी। ग्राम प्रधान सीमा देवी

वाराणसी। रोहनिया दिन रविवार को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आराजी लाइन अंतर अंतर्गत ग्रामसभा देउरा की प्रधान सीमा देवी के तत्वधान में साधन सहकारी समिति ( कापरेटिव ) प्रांगण में ग्राम प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। गांव के बच्चों,महिलाओं संघ सभी ग्रामीणों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस आजादी के जश्न को मनाया l कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी ग्रामीणों ने देश के वीर जवानों को याद कर राष्ट्रगान गाया। इस बाबत ग्राम प्रधान सीमा देवी द्वारा गांव में विकास कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भी आहूत की गई। जिसमे सभी ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ अन्य ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे और विकास कार्यों को लेकर अपना-अपना विचार व्यक्त किये।

बैठक के दौरान ग्राम प्रधान सीमा देवी ने कहा कि मेरे पति स्व विपिन सिंह कौशल का शुरू से सपना था कि देउरा गांव का चौमुखी विकास हो।गांव के सभी सम्मानित ग्रामीणों ने मुझे निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना है तो मैं भी उनके उमीदों पर खरी उतरने का पूरा प्रयास करूंगी।इसके अलावा सरकारी योजना के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया और सूचना पट्ट पर चस्पा भी करवाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सीमा, अमरनाथ राठौर,अजीत कुमार,शैलेंद्र पांडेय,रमाशंकर,छोटे राजभर,ओम प्रकाश राजभर, राजकुमार पाल,राम दुलार राम, प्रदीप वर्मा,अशोक वर्मा,वीरेंद्र प्रताप निगम,अनिरुद्ध,रोशनी के अलावा आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img