गाजियाबाद : थाना सिहानी गेट चैकिंग अभियान के दौरान थाना विजयनगर , बापूधाम क्षेत्र के घरो मे चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को चोरी की मोटर साइकिल ज्वैलरी आदि सहित मय 2 अदद फर्जी नम्बर व 240 ग्राम एल्प्राजोलम पाउडर व 1 नाजायज चाकू के किया गिरफ्तार पुलिस उपमहानिरिक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के सफल पर्य़वेक्षण मे कार्यवाहक थानाप्रभारी सिहानी गेट उ0नि0 आरिफ खान के कुशल नेतृत्व में चैकिंग के दौरान थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा अभियुक्त गण भरत लुम्बा उर्फ लक्की पुत्र रजनीश लुम्बा .विशाल उर्फ टोला पुत्र सतपाल .अश्वनी पुत्र अशोक कुमार निवासी म0नं0 एफ 561 नन्दग्राम थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है एसपी सिटी ने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान चौकी क्षेत्र दयानन्द नगर मे राकेश मार्ग से नेहा डेरी की ओर जाने वाले रास्ते के कट पर आने जाने वाले संदिग्द्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग में 1 मोटर साईकिल पर 2 व्यक्ति तथा एक स्कूटी पर 1 व्यक्ति सवार होकर राकेश मार्ग की ओर से आते दिखाई दिये पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी व हाथ के इशारे से इनको रूकने का ईशारा किया गया लेकिन मोटर साईकिल व स्कूटी सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर अपने अपने वाहन पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे इस पर पुलिस वालो ने घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग करके मोटर साईकिल पर सवार 2 व्यक्तियों तथा स्कूटी पर सवार 1 व्यक्ति को शनि मंदिर के पास पकड़ लिया गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक गौरव कुमार सिंह उप निरीक्षक विजय कुमार हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र गौतम कांस्टेबल गौरव कांस्टेबल चंदन सिंह कांस्टेबल यशवंत सिंह कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार आदि द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं।