गाजियाबाद। मुरादनगर पवित्र सावन महीने के शिवरात्रि पावन पर्व पर हर वर्ष शिव भक्त कावड़ लेने हरकी पैड़ी हरिद्वार से गंगा जल लेने जाते हैं । जिससे शिवरात्रि के दिन मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं । कोविड के कारण इस वर्ष कावड़ यात्रा पर रोक लग गई । जिससे श्रद्धालुओं हर की पैड़ी गंगाजल लेने नहीं जा पाए । हिन्दू समाज की आस्था को ध्यान में रखते हुए हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के पदाधिकारी 21000 लीटर जल हर की पैड़ी हरिद्वार से गाजियाबाद पहुंचे । जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने बताया की संगठन के पदाधिकारियों हरिद्वार से गंगाजल लेकर रात 11 बजे हिन्दू भवन जिला कार्यालय पर पहुंचे । जहा उनका अभिनंदन किया व जिलाध्यक्ष ने बताया कि हिंदू समाज की परंपरा के मुताबिक इस वर्ष भी जनपद के श्रद्धालु हर की पैडी के गंगाजल से ही मंदिरों के प्रांगण में शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे। हिंदू समाज की आस्था निरंतर जारी रहेगी । इसके लिए हिन्दू युवा वाहिनी सदैव तैयार है । संगठन के जिला महामंत्री नीरज शर्मा व दीपक चौधरी बिसोकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता हरिद्वार 21,000 गंगाजल से शिवरात्रि पर जनपद के प्रत्येक मंदिर पर श्रद्धालुओं को गंगाजल मिलेगा । इसके लिए सभी मंदिरों में आज से ही गंगाजल की केन वितरण होना शुरू हो गई हैं । कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिला सयोजक अवनीश प्रधान,जिला महामंत्री नीरज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मोहित त्यागी,कोषाध्यक्ष मनोज पाराशर,मंत्री नितिन तोमर, महानगर अध्यक्ष विशाल त्यागी, महानगर सयोजक संजीव बाल्मीकि, अमित राणा,शुभम कुमार, ललित शर्मा अमित गुजर, सुबोध कुमार सुशील प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।