Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादजीपीए ने ऑनलाइन शिक्षा की फीस निर्धारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक...

जीपीए ने ऑनलाइन शिक्षा की फीस निर्धारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन (जीपीए) ने ऑनलाइन क्लास के अनुसार फीस निर्धारण एवं पिछले लंबे समय से जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति (डीएफआरसी) में लंबित चल रही शिकायतों के निस्तारण को लेकर नन्दग्राम स्थित कार्यलय पहुचकर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन दिया। बता दें कि ये सर्व विदित है कि जिले के अभिभावक कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पिछले लगभग 510 दिन से बंद निजी स्कूलो की फीस ऑनलाइन शिक्षा के अनुसार निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर सोेमवार को जीपीए टीम ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के माध्यम से 17 जून 2020 को फीस अधिनियम 2018 में किये गए संशोधन जिसके आधार पर जिले की डीएफआरसी इस वैश्विक आपदा के समय आॅनलाइन शिक्षा की फीस निर्धारित कर सकती है, के आदेश का हवाला जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया गया। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रदेश सरकार द्वारा फीस अधिनयम 2018 में किये गये संशोधन पर जिलाधकारी से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर जसवीर रावत, कौशलेंद्र सिंह, विवेक त्यागी, नरेश कसोना, दिनेश त्यागी, अमित गर्ग, मनोज कुमार, मुनेश कुमार, मनोज त्यागी, घनश्याम प्रसाद आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img