Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादमहिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस हर वक्त रहे मुस्तैद: अमित पाठक

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस हर वक्त रहे मुस्तैद: अमित पाठक

जनसागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया

गाजियाबाद  । जनपद गाजियाबाद की कानून व्यवस्था को ओर अधिक चुस्त दुरूस्त करने के लिए पुलिस कप्तान स्वयं जुटे हुए हैं। दो दिन पहले जहां जिलेभर के दरोगाओं के साथ कप्तान ने बैठक कर कानून व्यवस्था में ढिलाई नहीं बरतने के आदेश जारी किए थे वहीं वीरवार को जिले के पुलिस कर्मियों संग कप्तान ने बैठक की और दिशा निर्देश जारी किए। लोहियानगर स्थित हिन्दी भवन में एक बैठक महिला अपराध पर लगाम लगाने को लेकर  एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क व एंटी रोमियो स्क्वॉड के पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की, इस दौरान संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है। लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में उप- महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने अधीनस्थों के साथ बैठक में कहा कि महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए। महिला हेल्प डेस्क एवं एंटी रोमियो स्क्वाड के कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने पर आने वाली पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनकर, तत्काल उच्च अधिकारीगणों को प्रेषित कर त्वरित निस्तारण करे। डीआईजी/एसएसपी द्वारा एण्टी रोमियो स्कवायड को संवेदनशील स्थानो, प्रमुख बाजारो एवं भीड-भाड वाले स्थानो आदि पर महिलाओ की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभावी चैकिंग व गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा भी कई अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक क्राइम, पुलिस अधीक्षक देहात व अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img