Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशमेरठटीकाकरण से ही दे सकते हैं कोरोना को मात

टीकाकरण से ही दे सकते हैं कोरोना को मात

जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह

सरधना (मेरठ) :  जिला सहकारी बैंक मेरठ- बागपत के अध्यक्ष मनिन्दरपाल सिंह ने सिवालखास विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर खुर्द एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करनावल में जाकर कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लिया। मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि कोविड-19 को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार तारीफ के हकदार है। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देशवासियों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए मजबूती के साथ कदम उठाया वही प्रदेश सरकार ने भी कम समय में कोरोना के खात्मे के लिए तत्परता के साथ कदम उठाया और उस पर काबू पाने में सफलता हासिल की । उन्होंने बताया कि कोरोना टेस्टिंग-वैक्सीनेशन में यूपी नंबर 1 है। यहां सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है। यूपी में 550 ऑक्सीजन प्लांटस् बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांटस् बनाए जा रहे है। यूपी सरकार द्वारा बच्चों के लिए अस्पतालों में विशेष ऑक्सीजन और आईसीयू वार्ड निर्मित करने का कार्य जो किया जा रहा है वो भी सराहनीय है।इस अवसर पर बैंक संचालक मदन पाल सिंह छबड़िया, अर्जुन पाली, नेत्रपाल आदि उपस्थित रहे ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img