बहसूमा। बृहस्पतिवार को गांव मौडकला मे किसानों की बैठक पूर्व डायरेक्टर प्रदीप देशवाल के नेतृत्व मे की गई।जिसमें प्रदीप देशवाल ने बैठक मे मौजूद किसानों से कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे धरनें मे आने वाली 24 जौलाई से मौडकला गांव से भारी संख्या मे ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर रवाना किए जाने का फैसला लिया।बैठक मे किसानों ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए इसे और मजबूत बनाने पर चर्चा की और सभी के सहयोग से दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों को मजबूत करने के उद्देश्य से अपनी भागीदारी तय करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए इस मौके पर आयोजित बैठक में किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा कि सरकार किसानों को कतई कमजोर ना समझे जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे रहेगे । किसानों की संख्या को लेकर उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसान धरना स्थल पर भारी संख्या में आगामी 25 जुलाई से डटना शुरू हो जाएंगे इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है और और जल्द ही आंदोलन स्थल पर किसानों की भीड़ सरकार को दिखाई देगी इसके चलते सरकार को अपना रूख बदलना पड़ेगा और कानून वापस लेने पड़ेंगे। इस मौके पर सुनील देशवाल, संदीप देशवाल, राजिद्रं देशवाल, प्रदीप देशवाल पूर्व डायरेक्टर, मरूत देशवाल, बॉबी ,विक्रांत देशवाल आदि किसान मौजूद रहे।