जन सागर टुडे
वाराणसी- जे एम एस इंग्लिश अकादमी की छात्रा स्मिता पाल , विष्णुप्रिया यादव एवं छात्र शिवम यादव ने युएनसीसीडी- कैपेसिटी डेवेलपमेंट एंड इनोवेशन ऑफिस ग्लोबल निबंध हेल्थ एंड लैंड 2020 (जर्मनी) प्रतियोगिता में भारत से एक कैंडिडेट के रूप में भाग लिया। जिसमें स्वास्थ्य एवं भूमि के संबंध में समाज में भूमिकाओं एवं जिम्मेदारियों पर अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत करने वाले हज़ारो छात्र एवं छात्राओं के मध्य एक जबरदस्त प्रतिस्पर्धा हुई । स्मिता पाल , विष्णुप्रिया यादव एवं शिवम यादव जेएमएस के विद्यार्थियों को भागीदारी प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ ! जेएमएस के प्रबंधक तथा चोलापुर के ब्लॉक प्रमुख श्री सुभाष यादव ने बताया कि देश के लिए गर्व की बात है।विद्यालय के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ,प्रधानाचार्य डॉ० आर सी सिंह तथा मार्गदर्शक शिक्षिका प्रीति मोदनवाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी हैं। इस स्पर्धा में अन्य देशों के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया था।