अर्जुन सिंह ।जन सागर टुडे संवाददाता
मवाना।(मेरठ) सपा कार्यकर्त्ताओं ने निवर्तमान प्रदेश सचिव किशोर वाल्मीकि के नेतृत्व में मेरठ पौड़ी मार्ग पर छोटा मवाना में काफी दिनों से जर्जर मुख्य सड़क पर भरे पानी में धान लगाकर व नारेबाजी कर बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया अोर तत्काल प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग करी आपको बताते चलें यह छोटा मवाना मेरठ पौड़ी मार्ग हस्तिनापुर विधानसभा में आता है जहां से रोज बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक मेरठ से अपने आवास से हस्तिनापुर विधानसभा के लिए निकलते हैं .छोटा मवाना के निवासियों और राहगीरों और वह गाड़ी वालों का निकलना दूभर है पिछले साल भी सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने विरोध कर धान लगाकर प्रदर्शन किया था जिसके फलस्वरूप प्रशासन ने कुछ ईंट डाल कर खड़ंजा लगाकर खानापूर्ति कर दी यही हाल फिर बना हुआ है बरसात में तो घरों में पानी भर जाता है आने जाने में बड़ी परेशानी होती है अनेको लोग गाड़ी फंसने के बाद अनियंत्रित होकर गिर चुके हैं और गम्भीर रूप से घायल हो चुके हैं सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने बताया कि यह छोटा मवाना हाइवे जो मुख्य सड़क है जो मेरठ पौड़ी मार्ग है काफी दिनों से खराब व जर्जर हालत में है बीजेपी की साढ़े 4 साल कि सरकार में भी नहीं बन सका है योगी ने आते ही पूरे प्रदेश कि सडकों के गड्ढे भरने की बात की थी गड्ढे भरने कि बात तो छोड़ो सडक पर पता नहीं चलता सड़क में गड्ढे हैं गड्ढों में सड़क है सपा नेता सुदेश पाल ने बताया बीजेपी में अंधा राज चल रहा है चारो और सड़कें खराब है हस्तिनापुर विधानसभा में बरसात के समय में बुरी स्थिति हो जाती है बाढ़ के कारण भी लोग और किसानों की फसलें डूब चुकी है बीजेपी सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है इस मौके पर सपा नेता गुरमीत सिंह मनोज बंसल नरवैर सिह संदीप जाटव गुरजिंदर पपिंदर रोहतास किन्नू अश्वनी त्यागी दिलदार कुशांक टांक आदि मौजूद रहे।