देशभर में हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर आज के दिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने महात्मा गांधी के विचारधाराओं के आधार पर विशेष कोर्स लॉन्च किया है। यह एक ओरिएंटेशन कोर्स है जिसका नाम है ‘नॉन-वॉयलेंट कम्युनिकेशन’।
इस कोर्स को स्टूडेंट्स, टीचर्स, प्रिंसिपल्स और पैरेंट्स भी कर सकते हैं, पर वे सीबीएसई स्कूलों के ही होने चाहिए। इस कोर्स को करने के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे, न तो कोई रजिस्ट्रेशन फीस, न ही कोर्स फीस।
कैसे करें रजिस्टर
इस कोर्स के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ऑनलाइन माध्यम से रजिस्टर करना होगा।
सीबीएसई स्कूल टीचर्स और प्रिंसिपल्स के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक अलग है। सीबीएसई स्कूल स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक अलग दिया गया है।
रजिस्टर करने वाले कैंडिडेट्स को कोर्स मैटीरियल्स और एक्सरसाइज के लिंक्स उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 10 अक्टूबर 2020 के बाद भेजे जाएंगे।
ऑनलाइन मोड पर कुछ वेबिनार्स भी कराए जाएंगे। इन वेबिनार्स के लिंक्स भी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को सीबीएसई द्वारा भेजे जाएंगे।
कोर्स पूरा करने वाले कैंडिडेट्स को सीबीएसई द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।