जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
बहसूमा। बहसूमा रामकटोरी स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में शनि की प्रतिमा स्थापित कराई गई। यह शनि मूर्ति सीओ सिटी मुजफ्फरनगर कुलदीप अहलावत व उनके परिवार के द्वारा स्थापित कराई गई। इसमें प्रवेश चौधरी ने बताया ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के अनुसार पश्चिम दिशा के स्वामी शनि देव है इसलिए यहां भगवान शनि देव की मूर्ति पश्चिम मुखी स्थापित की गई है बाहरी मान्यता है कि शनि देव के दर्शन सामने से नहीं करनी चाहिए अतः यहां भी दर्शनों के लिए 10 नाभि दक्षिण दिशा से चल कर वापस चलते हैं पश्चिम दिशा में आकर शनि देव के दर्शन करके उन्हें बार पश्चिम दिशा में आते हैं और फिर उत्तर पूर्व दिशा से होते हुए पुनः दक्षिण दिशा में जाकर बाहर निकल जाते हैं शनि देव के दर्शन किस तरह कुछ लोग अंधविश्वास कह सकते हैं।इस अवसर पर चौधरी प्रवेश अहलावत, चौधरी राजनीश, हरवीर, जयवीर, सतवीर,चौधरी सुधीर अहलावत, कपिल अहलावत संजय आदि मौजूद रहे।