जन सागर टुडे
गाजियाबाद -महानगर मंत्री संजय रावत ने केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि देश एवं परदेश में समान नागरिक संहिता कानून लागू होना चाहिए,
संजय रावत ने कहा है कि बढ़ती हुई आबादी और सीमित संसाधन के कारण आज देश के हर क्षेत्र में बढ़ती आबादी के कारण देश में दिन प्रतिदिन नई समस्याएं जन्म ले रही है !
महानगर मंत्री संजय रावत ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में हम सभी का कर्तव्य एवं दायित्व होना चाहिए कि बढ़ती आबादी पर नियंत्रण हो !
महानगर मंत्री संजय रावत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य करती है उन्होंने कहा कि देश के सम्मुख आज एक वर्ग विशेष की बढ़ती आबादी देश के सीमित संसाधनों को जल्दी समाप्त करने की दिशा में विस्फोट का काम कर रही है,
महानगर मंत्री संजय रावत ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह समान नागरिक संहिता कानून लाए ताकि सभी वर्गों में सामंजस्य बना रहे और देश की प्रगति के रास्ते पर अग्रसर रहे,इसलिए जल्दी से जल्दी समान नागरिकता कानून लागू होना चाहिए