जिलाधिकारी के बालाजी मेरठ, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसडीएम मवाना व सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह आदि अनेक अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी
जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
मवाना। मवाना तहसील मे काफी लंबे अरसे बाद तहसील दिवस आयोजित किया गया जिसमें मेरठ जिलाधिकारी के बालाजी, मेरठ एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसडीएम मवाना कमलेश गोयल व सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह आदि अनेक अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याए सुनी।बताते चले कि मवाना तहसील काफी लंबे अरसे बाद तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में मेरठ जिले के आला अधिकारी जिला अधिकारी के बालाजी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसडीएम मवाना कमलेश गोयल, आदि अनेकों विभागों के संबंधित अधिकारी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी जिसमें 47 शिकायतें मौके पर आई 8 का मौके पर निस्तारण किया गया। विजयपाल चित्रवाना शेरपुर विद्युत विभाग, सुमन पुत्री शिवराम लेखपाल संबंधित कार्य, राजेंद्र प्रसाद त्यागी गणेशपुर बीडीओ हस्तिनापुर, सेंसर पाल चकबंदी, चरण सिंह किशोरपुर कानूनगो की जांच, दीपा त्यागी अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में, भंवर सिंह यादव ओसराम मटोरा जानमाल की सुरक्षा, सायरा वाइफ ऑफ हाफिज मोहल्ला कल्याण सिंह बिजली बिल माफ के संबंध में एसडीओ मवाना, आदि 47 शिकायतें मौके पर फरियादी लेकर पहुंचे 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण अधिकारियों द्वारा किया गया, कुल शिकायतें 45 राजस्व विभाग की 16 पुलिस विभाग की 8 विकास विभाग की शिक्षा विभाग की स्वास्थ्य की ,समाज कल्याण विभाग की समस्याएं सुनी।