जनसागर टुडे संवाददाता
मवाना। पुलिस की रिश्वत लेने के मामले में बदनाम हुई छवि को सुधारने के लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बड़ा कदम उठाया है।उन्होंने पुलिस महकमे से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर8077974308 जारी किया है। इस नंबर पर जमीन संबंधित शिकायत मान्य नहीं होगी। पासपोर्ट सत्यापन ,एफ आई आर दर्ज करने ,विवेचना में धारा घटाने या बढ़ाने या नाम निकाललने या जोडने, चरित्र प्रमाण पत्र, शस्त्र लाइसेंस या अन्य किसी कार्य हेतु यदि पुलिसकर्मी अवैध धन की मांग करता है । तब इस नंबर पर साक्ष्य के साथ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वीडियो या ऑडियो हो तो शिकायत के साथ अपलोड कर सकते हैं शिकायतकर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। शिकायत के बाद इस मामले में कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के निर्देशानुसार बहसूमा थाने के बाहर भी पंपलेट चिपका दिए गए हैं।