Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादओम प्रेम चैरिटेबल ने चेयरमैन के साथ मिल खोड़ावासियों को दी सौगात...

ओम प्रेम चैरिटेबल ने चेयरमैन के साथ मिल खोड़ावासियों को दी सौगात निशुल्क ओपीडी जाँच सहित दी जाएगी दवाएं

नामात्र फीस पर अत्याधुनिक दी जाएंगी मरीजों को सुविधाएं

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद :  खोड़ा क्षेत्र के एन एच 9 स्थित ओम प्रेम चैरिटेबल ने चेयरमैन रीना भाटी के साथ मिल खोड़ा वासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं सम्बन्धित का विमोचन किया नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रीना भाटी ने लोगों को अवगत कराते हुए बताया कि सतीश गुप्ता द्वारा खोड़ा के लिए की गई निरोग्य हेल्थ कार्ड की पहल सराहनीय है इससे खोड़ा के मजदूर तबके के व्यक्ति को काफी हद तक राहत मिलेगी लोगों को सरकारी अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष रीना भाटी ने सभी सभासदों को निरोग्य हेल्थ कार्ड क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य मरीजों को वितरण करने के लिए दिए गए इस दौरान ओम प्रेम चैरिटेबल के चेयरमैन सतीश गुप्ता ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजसेवा के प्रति सभी को सदैव तत्पर रहना चाहिए श्री गुप्ता ने बताया कि ओम प्रेम चैरिटेबल हॉस्पिटल मेरे माता पिता के नाम से है जो कि उनका कम पैसो में गरीबो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना उनका सपना था जिसकी एवज में अस्पताल खोला गया है अस्पताल में मात्र 25 रु में जाँच कर दवाएं दी जाएगी और अस्पताल से दवाइयां खरीदने पर 15/से25/तक डिस्काउंट दिया जाएगा अस्पताल में अवहिलाश सिसोदिया के नेतृत्व में ओपीडी के लिए एम डी डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जाएगा अस्पताल में अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर युक्त ऑर्थोपेडिक ट्रामा सेंटर सर्जरी रिप्लेसमेंट दूरबीन ऑपरेशन मॉड्यूलर महिला ऑपरेशन लेबर रूम आदि सुविधाएं मौजूद हैं इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि योगेश भाटी, मुकेश शर्मा, घनश्याम तिवारी, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, हेमंत जोशी, वैश्य समाज अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, गौरव गुप्ता, रोशन मलिक, केके अवस्थी, राममोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img