जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह
बिना नौनिहालों के दिखे विरान
बहसूमा । कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से बंद उत्तर प्रदेश के प्राथमिक माध्यमिक समेत अन्य सभी प्रकार के शिक्षण संस्थाएं अब धीरे-धीरे खुलने लगी है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालय खोलने का आदेश मिल चुका है जुलाई के पहले दिन से खुल गए हैं सभी प्राथमिक विद्यालय इन सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति नहीं होगी शिक्षक एवं स्कूल के कर्मचारी पहुंचेंगे विद्यालय में वहीं प्रशासन ने कहा कि किसी भी शिक्षक एवं कर्मचारी के साथ कोई जबरदस्ती नहीं है अगर उसका स्वास्थ ठीक नहीं है तो आने को मजबूर नहीं किया जा सकता अपनी इच्छा से विद्यालय आ सकता है विद्यालय आने वाले बच्चों को मिड डे मील का खदान वितरण करना होगा कन्वर्जन कास्ट का वितरण करना होगा खाद्यान्न वितरण एवं कन्वर्जन कास्ट का वितरण करना होगा खाद्यान्न वितरण एवं कन्वर्जन कॉस्ट का वितरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। विद्यालय परिसर में विशेषकर रसोईघर कक्षा कक्षाओं के अंदर एवं छात्रों की साफ सफाई टाइम एंड मोशन स्टडी के लिए शासनादेश के अनुरूप विद्यालय पंजीकाओ की व्यवस्था 6 से 11 वर्ष आयु के बच्चों के अभिभावक से संपर्क करने के बाद उनका नामांकन बालिकाओं का शत प्रतिशत नांमाकन करना कायाकल्प अंशत्रत बिंदु को ग्राम पंचायत स्तर से पूर्ण किए जाने हैं। प्रधानो व सचिव से संपर्क कर पूर्ण करना शामिल है। अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसको ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालयो मे कोविड-प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना एवं कराना शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी।