पिछले दिनों बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रैस पायल घोष ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे । 22 सितम्बर को पायल ने मुंबई के वर्सोवा थाने में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी। इसके बाद पायल की शिकायत पर अनुराग कश्यप को वर्सोवा पुलिस थाने आने का समन भी भेजा गया ।
पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ट्वीट भी लिखा , जिसमें उन्होंने अपने साथ 2015 में हुए योन शोषण के बारे में बताया ।
22 सितम्बर को पायल ने पुलिस में अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी । उनकी शिकायत ना सुने जाने पर वे पुलिस थाने के चक्कर लगा रही थीं । पायल का कहना था कि अनुराग को गिरफ्तार किया जाना चाहिए । उन्होंने इसके लिए अनशन पर बैठने की बात भी कहीं हैं…
साथ ही पायल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी मुलाकात की । पायल के मुताबिक राज्यपाल ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि वे अपनी तरफ से उनकी मदद करेंगे । बढ़ते दबाव के बाद अनुराग कश्यप को समन भेजा गया । उन्हें थाना भी बुलाया गया ।
पायल के वकील नितिन सतपुते ने कहा कि एक्ट्रेस को असहाय महसूस हो रहा है । अनुराग कश्यप को स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए अभी तक नहीं बुलाया गया । उन्होंने कहा कि पायल ने उस घर और कमरे की पहचान भी कर दी है, जिसमें उनके साथ हुए शोषण के सबुत थे । पायल को घर से बाहर निकलने में डर लगता है वह खुदको सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनपर कोई हमला न कर दे ।
पायल घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हए ट्विटर पर लिखा, “मैंने एक दोषी के खिलाफ केस किया है जो दूसरों के मामलों में भी इसी गुनाह के लिए दोषी है और मुझे ही ग्रिल किया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है. जबकि जिस पर आरोप लगा है और जो वाकई गिल्टी है वो अपने घर पर मजे कर रहा है. क्या मुझे न्याय मिलेगा सर?”
अनुराग कश्यप ने इस मुद्दे पर बहुत से ट्वीट भी किए थे. उन्होंने ट्वीट में लिखा , “क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं.”