Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबाद5 ठग गिरफ्तार

5 ठग गिरफ्तार

साहिबाबाद :  थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदलकर और उन कार्डों के क्लोन बनाकर बैंक खातों से पैसा निकालने वाले 5 ठगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह से 128 एटीएम कार्ड फर्जी नंबर प्लेट और घटना में प्रयुक्त xuv300 कार बरामद हुई है । सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि बैंक एटीएम बूथ के पास ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदलने और उनके खातों से पैसे निकालने की शिकायतें मिल रही थी।इस अपराध को रोकने के लिए पुलिस बदमाशों के तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर वसुंधरा सेक्टर 2c के आईसीआईसीआई व एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ के पास से 5 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। यह बदमाश एनसीआर क्षेत्र में बैंक एटीएम से पैसे निकालने आने वाले लोगों के एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर उनका क्लोन बना लेते और उनके खातों से रुपए निकाल लिया करते थे। ठगों के कब्जे से 128 एटीएम कार्ड ठगी के ₹3000 नगद व फर्जी नंबर प्लेट तथा घटना में प्रयुक्त xuv300 कार बरामद हुई है। ठगों के नाम इमरान पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी अशोक विहार लिवान मस्जिद के पास थाना लोनी, सुरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय भूले राम निवासी बलराम नगर गली नंबर 4, 60 फुटा रोड लोनी, वरुण पुत्र सुरेश निवासी ए5 लालबाग थाना लोनी बॉर्डर, मोहम्मद अहमद पुत्र ताजुद्दीन निवासी अशोक विहार लिवान मस्जिद के पास थाना लोनी तथा अंकित पुत्र निक्सन निवासी बलराम नगर 60 फुटा रोड मकान नंबर 930 थाना लोनी है। पुलिस की पूछताछ में इस गिरोह के ठगों ने बताया कि वह बैंकों के एटीएम बूथ के पास ऐसे ग्राहकों की तलाश में रहते थे जिन्हें एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत रहती थी। वे उनके एटीएम कार्ड बदलकर किलोन बना लेते थे और उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई गोविंद सिंह ,हेड कांस्टेबल हंसराज सिंह, अभिषेक वालियान तथा सतीश कुमार के अलावा कांस्टेबल विकास पाल तथा शशिकांत थे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img