Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशमेरठगांव मे शुरू हुआ विकास कार्य

गांव मे शुरू हुआ विकास कार्य

जन सागर टुडे संवाददाता : अर्जुन देशवाल
ग्रामीणों मे खुशी का आभास

बहसूमा. : हस्तिनापुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मौडकला मे विकास कार्य होने से ग्राम पंचायत चमक उठेगी। आने वाले पांच साल मे मौडकला के ग्राम प्रधान कृष्ण पाल देशवाल द्धारा स्कूलों का कायाकल्प, मॉडल इज्जत घर ,पर्यावरण और हरियाली विद्यालय में पौधारोपण,गांव मे नाली और सडको के विकास के लिए काम कराया जाएगा जिससे ग्राम पंचायत के लोगो को सुविधाएं मिलेंगी।

ग्रामीणों ने भरोसा जताकर दिलाई जीत

हम बात कर रहे है ग्राम पंचायत मौडकला की जिसमे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कृष्ण पाल देशवाल की शुरू से ही उन्हें समाज सेवा करने का जूनून हुआ है।तो वह समाजसेवा के लिए आगे बढ रहे है और आगे बढते ही जा रहे है।जिससे ग्रामीणों ने उन पर भरोसा जताया।और उन्हें जीत दिलाकर ग्राम मौडकला का ग्राम प्रधान नियुक्त किया।जिसके बाद अब उन्होंनें प्रधान पद की शपथ ग्रहण करते ही गांव मे विकास कार्य कराना आरम्भ कर दिया है ।और वह पंचायत को विकास की नई ऊंचाइयां देने में लगे हुए हैं प्रधान ने गांव के मजदूरों को शर्म श्रम विभाग की योजनाओं के लाभ के लिए भी पहल शुरू कर दी है।

लोगो को मिलेगी पक्की छत

ग्राम पंचायत मे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत के गरीब परिवारों को पक्की छत दिलवाने की पूरी कोशिश की जाएंगी।जिससे वह कच्ची छतो मे नही अपने घर मे रहेगें।ग्रामीणों का कहना है कि गांव मे शुरू हुए विकास कार्यों को देखकर खुशी हो रही है कि युवा सोच ग्राम पंचायत के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीणो का कहना है कि गांव की जो गलिया व रास्ते व नालिया खराब हालत मे थी जिनमें पानी भर जाता था जिससे आने जाने मे महिलाओं बच्चों को अधिक दिक्कत का सामना करना पडता था।अब गांव की नालियां व सडकें धीरे-धीरे चकाचक हो रही हैं।प्रधान के प्रयासों से गरीबो के आशियाने का सपना भी जल्द ही साकार होगा।

क्या कहते है ग्राम प्रधान कृष्ण पाल देशवाल

मौडकला के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कृष्ण पाल देशवाल ने बताया कि ग्रामीणों से किए गए वादो को धीरे-धीरे पूरा करना करना भी शुरू भी कर दिया है।तथा ग्रामीणों से किए गए हर एक वादे को जल्द से जल्द पूरा करने की मै पूरी कोशिश करुंगा।और गांव मे साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से की जा रही है।तथा जो रास्ते व नाले बहुत ज्यादा खराब हालात मे है उन पर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img