जन सागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से कोरोना से मरे व्यापारियों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता देने की मांग की है। संस्था ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा है। ज्ञापन में संस्था के अध्यक्ष संदीप बंसल ने लॉकडाउन काल के बिजली के बिल माफ करने, कोरोना काल में व्यापारियों पर धारा 188 में दर्ज मुकदमे वापस लेने, साप्ताहिक लॉकडाउन शनिवार व रविवार को सब्जी मंडी सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति देने, नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में की गई 15 प्रतिशत बढोत्तरी को वापस लेने, व्यापारियों व उनके कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए व्यापार मंडलों के कार्यालयों पर वैक्सीन कैम्प लगाने की मांग भी की है। ज्ञापन देने वालों में अनिल गर्ग, दीपक गर्ग, प्रेमप्रकाश चीनी, अमन शिशौदिया, नानक गोस्वामी, संजय गुप्ता, विनोद अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल,
युवा महानगर अध्यक्ष हेमंत सिंघल, मनीष सिंह, जगमोहन आदि भी शामिल थे।